जम्मू-कश्मीर: देशद्रोहियों और पत्थरबाजों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ना पासपोर्ट मिलेगा ना सरकारी नौकरी

By: Pinki Sun, 01 Aug 2021 2:54:41

जम्मू-कश्मीर: देशद्रोहियों और पत्थरबाजों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ना पासपोर्ट मिलेगा ना सरकारी नौकरी

कश्मीर घाटी में भले ही आतंकवाद की कमर टूट चुकी है लेकिन देश विरोधी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में देशद्रोहियों और पत्थरबाजों पर नकेल कसने के लिए आपराधिक जांच विभाग, विशेष शाखा-कश्मीर ने एक आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि नारेबाजी और पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं ऐसे लोग पासपोर्ट सेवा का भी लाभ नहीं उठा सकेंगे। सीआईडी ने सभी इकाइयों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आपराधिक जांच विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी क्षेत्रीय इकाइयों को निर्देशित किया जाता है कि पासपोर्ट सेवा या अन्य किसी से सेवा से संबंधित सत्यापन के दौरान कानून और व्यवस्था, पथराव के मामलों और अन्य अपराधों में संलिप्तता को विशेष रूप से देखा जाए।

स्थानीय पुलिस थाने के रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि होनी चाहिए। डिजिटल साक्ष्य जैसे सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो पुलिस के रिकॉर्ड में उपलब्ध क्लिप, क्वाडकॉप्टर इमेज को भी खंगाल जाए। ऐसे किसी भी मामले में शामिल होने पर स्वीकृत देने से इनकार किया जाना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com